मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस कर्मियों ने जमकर पीटा, न्याय के लिए SDOP के पास पहुंचा पीड़ित ….

इंदौर। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। यहां कभी आदिवासी के मुंह पर पेशाब कर दिया जाता है तो कभी दलितों को मंदिर में घुसने नहीं दिया जाता तो कभी दलित आदिवासी महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ किया जाता है। ऐसा ही एक मामले में  एक व्यक्ति को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेना महंगा पड़ गया। इसे लेकर पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता को इतना पीटा कि उसकी आंख, हाथ और पैर में काफी गंभीर चोट आ गई। पीड़ित ने जब पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की तो उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद वह मैहर एसडीओ कार्यालय पहुंचा जहां वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में शिकायत की जहां एसडीओपी ने जांच की बात कही है।

दरअसल पूरा मामला  मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत ग्राम कोतर का है। यहां  किसी समस्या को लेकर विनोद सिंह ने ताला थाने में शिकायत की थी। जब लंबे समय तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस कर्मियों ने उसकी पिकअप ताला थाना में खड़ी कर दी और शिकायतकर्ता को ताला थाना बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकला बोलेरो गाड़ी से उतरकर चार पुलिस कर्मियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करता है कहते हुए डंडे और हाथों से पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस की मारपीट से पीड़ित की आंख व हाथ पैर पीठ में चोट आई है जिसके बाद आज वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज करवाने पहुंचा था। उसने आरक्षक अनिल सिंह परिहार, राकेश पटेल व जितेंद्र दुबे पर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जब मारपीट की शिकायत ताला थाने में की तो पुलिस ने आवेदन भी नही लिया। ताला पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर पीड़ित मैहर एसडीओ कार्यालय पहुंचा एसडीओपी राजीव पाठक ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

Back to top button