मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को अभी तक नहीं मिल पाई जमानत

पीएम नरेंद्र मोदी की कथित हत्या के बारे में बयान देने के मामले में जेल में बंद हैं पटेरिया, नेता प्रतिपक्ष डॉ। गोविंद सिंह ने राजा पटेरिया से जेल में की मुलाकात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित हत्या के बारे में बयान देने के बाद विवादों में आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। इस विवादास्पद बयान के बाद से वह जेल में बंद हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को राजा पटेरिया से मिलने पवई उप जेल पहुंचे। जहां उन्होंने राजा पटेरिया से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मुलाकात के बाद उन्होंने राजा पटेरिया को बहादुर व्यक्ति बताया तथा बीजेपी पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया।

सच्चाई जानने के बाद अब राजा पटेरिया के साथ है कांग्रेस पार्टी

राजा पटेरिया से जेल में मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि राजा पटेरिया एक बहादुर इंसान हैं। जेल का रास्ता,  आजादी का रास्ता जेल से होकर गुजरता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। इस दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पहले राजा पटेरिया को नोटिस दिया था, लेकिन पूरे भाषण की सच्चाई जानने के बाद अब कांग्रेस पार्टी राजा पटेरिया के साथ है। उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया को बीजेपी ने झूठे मामले में फंसाया है। वे हमेशा ही शोषित और दबे-कुचले लोगों की आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर मीडिया ने राजा पटेरिया के भाषण को पूरा नहीं दिखाया, आधा-अधूरा दिखाया। पूरा बयान देखें तो सच्चाई समझ में आ जाएगी।

गोविंद सिंह का आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है बीजेपी

इन दिनों बीजेपी पर एक के बाद एक हमला बोलने वाले नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा बुंदेलखंड में अत्याचार कर रही है। राजा पटेरिया जनता को बीजेपी के अत्याचारों से न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी, बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भड़काऊ बयान देने पर पवई थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

000000000000000

Back to top button