मध्य प्रदेश

पूर्व विधायक के खिलाफ बड़ा एक्शन : बेटे का बिजली बिल बकाया होने पर बैंक ने पूर्व विधायक की पेंशन होल्ड की

पूर्व विधायक बोले : बेटा अपने बच्चों के साथ अलग रहता है, मैं अपनी पत्नी के साथ अलग रहता हूं, बेटे के बकाया का मुझसे क्या लेना-देना

मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों बिजली विभाग बकाया बिलों की वसूली को लेकर काफी सख्त हो गया है और बकाया वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी के चलते मुरैना जिले में बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बैंक से पूर्व विधायक की पेंशन ही होल्ड करवा दी है। इस कार्रवाई के बाद से पूर्व विधायक परेशान हैं। उनका कहना है कि विभाग की यह कार्रवाई है अनुचित है, क्योंकि उनके नाम पर व्यक्तिगत रूप से कोई बकाया है ही नहीं।
जानकारी के अनुसार अंबाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोरा सखवार को मिलने वाली पेंशन पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने होल्ड लगवा दिया है। पूर्व विधायक का आरोप है कि जब मैं अपनी पेंशन निकालने के लिए सेंट्रल बैंक में गया तो बैंक मैनेजर ने बताया कि आपकी पेंशन नहीं निकल सकती, क्योंकि आप पर बिजली विभाग का कुछ पैसा बकाया है, जिससे उन्होंने आपके पेंशन खाते पर होल्ड लगा दिया है। बैंक मैनेजर की बात सुनकर पूर्व विधायक घबरा गए। उनका कहना है कि मेरे नाम से कोई बकाया नहीं है, फिर कैसे आप पेंशन रोक सकते हो, तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने को कहा। इसके बाद पूर्व विधायक तत्काल बिजली विभाग की पोरसा शाखा पहुंचे, जहां विद्युत विभाग ने बताया कि आपके पुत्र के नाम से कुआ संचालित है, जिस पर 1 लाख 40 हजार रुपए का बिल बकाया है। यह बिल जब तक जमा नहीं होगा, तब तक पेंशन नहीं मिलेगी। पूर्व विधायक किशोरा सखवार ने उन्हें काफी समझाया और बताया कि उनके बच्चे अलग रहते हैं, मैं और पत्नी दोनों अलग रहते हैं। पेंशन से ही हमार गुजारा होता है, अगर लड़के के नाम से बकाया है तो उससे वसूल कीजिए, मेरा इसमें क्या दोष है। पेंशन होल्ड करने से उन्हें जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है। लेकिन, उनकी नहीं सुनी जा रही है।

Back to top button