मध्य प्रदेश

प्रत्याशी नहीं बदला तो 2019 दोबारा दोहराएंगे, बीजेपी को यादव महासभा की खुली चुनौति, सिंधिया समर्थक को टिकट देने का विरोध….

इंदौर। अच्छे दिनों के लिए कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया के समर्थक को टिकट देने को लेकर बीजेपी में बवाल मच गया है। भाजपा को पार्टी कार्यकर्ता खुली चुनौती दे रहे हैं। यदि सिंधिया के समर्थक को नहीं हटाया तो 2019 दोबारा दोहराएंगे। मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघोगढ़ विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक को टिकट देने पर विरोध के स्वर उठने लगे है। यादव महासभा ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। समाज के प्रदेश सचिव ने कहा कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला तो 2019 के लोकसभा चुनाव दोहराएंगे।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है। गुना के राघोगढ़ से सिंधिया समर्थक हीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है।

यादव समाज के प्रदेश सचिव सुलतान सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के आरएन यादव करीब 15 साल से सक्रिय है, तो उनको एक बार मौका देना चाहिए। जिले में यादव समाज के अधिक संख्या में वोटर है, इसलिए समाज के एक व्यक्ति को टिकट मिले, चाहे पार्टी कोई भी हो।

सुलतान सिंह ने बताया कि साल 2019 के चुनाव में समाज ने एक जुट होकर सांसद केपी यादव को जिताया था। यादव समाज के लोगों पर अत्याचार होता है। समाज का एक व्यक्ति विधानसभा में हो, जो समाज की बात को विधानसभा तक पहुंचाए। अगर टिकट नहीं दिया, तो समाज के वरिष्ठ लोगों से विचार कर आगे के निर्णय लेंगे।

Back to top button