मध्य प्रदेश

बलात्कार के आरोपी आसाराम के भक्त बोले- बापू निर्दोष हैं…

जेल में बंद आसाराम के भक्तों ने उत्साह से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार की सुबह से ही मंदिरों आश्रमों और अखाड़ों में गुरु शिष्य की परंपरागत पर्व गुरु पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया गया। गुरु सांदीपनि आश्रम में भक्तों का जमावड़ा बड़ी संख्या में उपस्थित था, कृष्ण सुदामा बलराम की शिक्षा स्थली इस जगह का खास महत्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होता है।

आश्रम के नजदीक ही आसाराम बापू का आश्रम भी है, यहां भी भक्तों का जमावड़ा देखने लायक था। आसाराम भले ही जेल में बंद हो, लेकिन उनके भक्तों की उनके प्रति आस्था आज भी कायम है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में आश्रम में आसाराम के भक्त पहुंचे थे भक्तों ने आसाराम की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवलन कर बापू को याद कर अपनी आंखें नम की।

सरकार नहीं निकालना चाहती आसाराम को जेल से बाहर

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आसाराम के भक्तों का कहना था कि बापू को सरकार नहीं चाहती कि वह जेल से बाहर आए क्योंकि बापू के अब भी लाखों की संख्या में अनुयाई आज भी बापू के आराध्य हैं बापू के संग सरकार का दोहरा रवैया देखने को मिल रहा है उन्हें पेरोल तक नहीं दी जा रही। सरकार जिस धार्मिक मुद्दे को भुना कर सत्ता में काबिज है बापू ने पहले से ही धर्म की स्थापना को मजबूत किया था और धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर काम किया था। हमारी आस्था आसाराम बापू के प्रति आज भी निष्ठावान हैं हम बापू के प्रति आस्था सदैव ही रखेंगे और उन्हें हम अपना भगवान मानते हैं।

रविवार रात से ही जमा हो गए थे भक्त

समर्थकों का मानना है कि रेप का दोष मढक़र आसाराम बापू को भले ही कोर्ट ने उम्र कैद की सजा देती हो लेकिन आसाराम के भक्तों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आसाराम बापू के प्रति उनकी भक्ति आस्था आज भी कायम है वह अभी भी बापू को निर्दोष मानते हैं।

गुरु सांदीपनि आश्रम में लगा भक्तों का जमावड़ा

महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ था, कृष्ण सुदामा बलराम की शिक्षा स्थली इस जगह का खास महत्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होता है।

Back to top button