छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनी स्कूली बच्चों ने

असफलता से हार नहीं मानें अपना आत्मविश्वास बनाए रखें

राजिम। समीपवर्ती ग्राम लखना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवम शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी  का प्रसारण आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से सुनी।

जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए बच्चों को परीक्षा के पूर्व की तैयारी के बारे में कहा कि कड़ी मेहनत, लगन व निष्ठा से की गई तैयारी हमेशा सफलता दिलाती है। बच्चों को अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखना चाहिए।

साथ ही पालकों को संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों पर विश्वास रखे और उन पर अपनी इच्छाओं को जबर्दस्ती न लादें। बच्चे परीक्षा में असफल होने पर हताश न हो। मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता में विभिन्न स्थानों के बच्चों व पालकों के प्रश्नों का सहज रूप से उत्तर देते हुए, उनकी जिज्ञासा शांत कर रहे थे।

इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को भी प्रेरित किया। इस प्रसारण के दौरान विद्यालय के शिक्षक दुर्योधन ध्रुव, चंद्रशेखर साहू एवम श्रवण कुमार साहू की उपस्थित रहे।

Back to top button