छत्तीसगढ़रायपुर

उप मुख्यमंत्री साव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जताया हर्ष, कहा- पांच सौ साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आई है यह घड़ी…

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राम वन गमन पथ के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह भाजपा सरकार के समय की योजना है. जहां राम पर आस्था का सवाल है. कांग्रेस के लोग जो इसे लेकर कई तरह का सवाल खड़े किए हैं. उन पर क्या बात की जाए.

आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले छत्तीसगढ़ भी पूरा राममय हो गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पांच सौ सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह घड़ी आई है. सरकार के साथ-साथ लोगों में उल्लास का माहौल है.

वहीं कांग्रेस के सुंदरकांड का पाठ कराए जाने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेसी जनेऊ पहनकर निकल जाते हैं. राम के प्रति उनकी निष्ठा नहीं है. राम के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करते हैं.

Back to top button