छत्तीसगढ़बिलासपुर

सकारात्मक सोच के साथ होम आइसोलेशन में रहते हुए पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने हराया कोरोना को …

बिलासपुर।  सकारात्मक सोच, अनुशासित दिनचर्या, योगाभ्यास, प्राणायाम, व्यायाम और जरूरी दवाओं के साथ होम आइसोलेशन में रहते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने एक हफ्ते में कोरोना को मात दे दी है। 

श्री डांगी का कहना है कि इस कठिन दौर में हमें अपने आप को हर तरह के संकट से जूझने के लिये तैयार रखना है। हमारा हौसला मजबूत होगा तो कोरोना हमें नहीं हरा सकता। यदि आप कोविड संक्रमित हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन में डॉक्टर की सलाह का शत-प्रतिशत पालन करें, जैसा कि उन्होंने किया है। कतई चिंता न करें और हमेशा सकारात्मक रहें।

दवा के साथ-साथ शरीर को सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। होम आइसोलेशन में सावधानी भी बरतें जिससे अन्य लोग संक्रमण से बचे रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में अपना जूठा बर्तन मांजने, कपड़ा धोने सहित खुद के सभी काम स्वयं करते थे जिससे घर के अन्य लोगों में संक्रमण न फैले। छात्र जीवन में स्काउट गाइड में रहते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता सिखाई गई थी, जो इस समय काम आया। 

श्री डांगी ने बताया कि संक्रमण के दौरान उन्होंने अपनी दिनचर्या को अनुशासित बनाये रखा। शाकाहारी भोजन लिया। काढ़ा व हल्दी मिश्रित दूध भी लेते रहे। मोटिवेशनल वीडियो देखते रहे और समाचार देखते, किताबें पढ़ते रहे। इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे वे कोरोना के प्रकोप से शीघ्र मुक्त हो सके।

Back to top button