छत्तीसगढ़

महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में मना गणतंत्र दिवस

पामगढ़ (राजकुमार श्रीवास) । शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व उल्लास मय  वातावरण में मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। संस्था के प्राचार्य आरके बंजारे द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

राष्ट्रगान के बाद स्काउट के कलर पार्टी व स्काउट के द्वारा बैंड के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जो पामगढ़ थाना परिसर तक गयी। जहां ध्वजारोहण के पश्चात पुनः विद्यालय में वापसी के बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचपी खरे के साथ अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष दिनेश थवाईत तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज खरे उपस्थित थे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन करने वाले स्काउट, खेल, एनएसएस के छात्रों के साथ ही खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मीडिल स्कूल के छात्रों की झांकी सराहनीय रहा। एचडी वैष्णव तथा बसावन लहरे, भावना शर्मा, गौरी साहू के द्वारा मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजेश मिश्रा व एसडी वैष्णव द्वारा किया गया। प्राचार्य आरके बंजारे ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोहन कौशिक व्याख्याता ने छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के बारे में बताया।

विद्यालय स्टाफ के गायत्री साहू, बोध राम दिवाकर, आरआर बर्मन, आरएल डड़सेना, मनोरमा साहू, सुभद्रा जांगड़े, निर्मला कौशिक, मीरा मिश्रा, रामलाल कश्यप, जितेंद्र भारद्वाज, गीता सोनी, गजेंद्र चौहान, लक्ष्मी मिश्रा, रीता सिंह, लेख राम धीवर, भावना शर्मा, गौरी साहू, मुकेश विश्वकर्मा, अहिल्या, त्रिवेन्द्र, जय, अजय आदि उपस्थित थे।

Back to top button