मध्य प्रदेश

फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही पर एमपी के 137 आउटसोर्स मीटर वाचकों का वेतन कटा

बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों को मीटर रीडरों पर निगरानी रखने एवं सख्त काार्रवाई के दिए निर्देश

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र के मुरैना अंतर्गत कार्यरत 137 मीटर वाचकों का वेतन काटा गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महा प्रबंधक मुरैना पी.के. शर्मा ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के परिपालन में कंपनी द्वारा मुरैना में 137 मीटर वाचकों का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए। उपभोक्ताओं को कंपनी बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है।

Back to top button