मध्य प्रदेश

बीजेपी हाईकमान का अचानक बुलावा: विधानसभा की कार्यवाही बीच में छोड़ गृहमंत्री सहित दो मंत्री दिल्ली रवाना

मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के कयास फिर हुए तेज

भोपाल। मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र का दौर चल रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा भी है। इस सबके बीच यह बड़ी खबर सामने आई है कि आज मंगलवार को बीजेपी हाईकमान की ओर से दो मंत्रियों को बुलाया गया है, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही के बीच से ही अचानक यह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच इस बुलावे को काफी अहम माना जा रहा है।

दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी

बताया जा रहा है कि एमपी में विधानसभा की कार्यवाही के बीच से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का दिल्ली पहुंचता चौकाने वाली बात है तो वहीं मंत्रियों के इस बुलावे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी।

शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज

बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से है, ऐसे में भाजपा की तैयारियों का दौर अभी से शुरू हो चुका है। इसके अलावा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद भी तेज हो चली है, बैठक का दौर चल रहा है। बीते 25 फरवरी को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ बैठक की थी, जिसमें संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे और यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

शिवराज कैबिनेट में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होने की संभावना

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवराज सरकार में कैबिनेट में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होने की संभावना है, इस दौरान कई नए चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है, जबकि सरकार में शामिल कई नामचीन चेहरों को संगठन अथवा चुनावी कार्यक्रमों से जोड़ा जा सकता है, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस पर अंतिम मोहर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ही लगाएंगे।

Back to top button