मध्य प्रदेश

प्रदेश में सड़कों के निर्माण पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने फोर-लेन सड़क का किया भूमि-पूजन

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने सोमवार को सतना जिले के अमरपाटन में मैहर ढाबा से झिन्ना नाका पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के आंतरिक फोर-लेन का भूमि-पूजन किया। आंतरिक फोर-लेन की लागत 20 करोड़ 92 लाख रूपये है।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना ने गाँव, तहसील, जिला और संभाग में सड़कों का निर्माण कर छोटे-छोटे स्थानों को प्रदेश और देश की राजधानी से जोड़ने का काम किया है। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिये 65 करोड़ रूपये की योजना मंजूर की जा चुकी है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कौल एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Back to top button