छत्तीसगढ़

बोले – आदिवासी व सर्व समाज के लिए उठाएंगे आवाज

रायपुर

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा द्विवार्षिकी निर्वाचन के लिए बुधवार को राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा द्विवार्षिकी निर्वाचन-2024 के लिए विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। राज्यसभा की रिक्त एक सीट के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात 16 फरवरी को अपरान्ह् 2 बजे प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी।  20 फरवरी को अपरान्ह् 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए देवेंद्र ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग और सर्व समाज के लिए राज्यसभा में आवाज उठाएंगे और जनता को काम करके प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहेंगे। उनका सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर के साथ काम करने के लिए वे तैयार है और मोदी की योजनाओं की जनता तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल,  वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी, आदिम जाति विकास मंत्री  रामविचार नेताम, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य  सरोज पाण्डेय, विधायकगण एवं बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button