छत्तीसगढ़रायपुर

राकेश टंडन और शिव कुमार डड़सेना अध्यापन के लिए राज्य स्तरीय प्लेटफार्म कर रहे हैं तैयार …

उतरदा। छत्तीसगढ़ पढ़ाई तूंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जब ऑनलाइन कक्षाओं में कम विद्यार्थी आ रहे थे तो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन ने अपने शिक्षक साथी शिवकुमार डडसेना जिला बलरामपुर, लोकनाथ सेन जिला बलौदा बाजार के साथ मिलकर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय समूह बनाकर सभी को एक नया प्लेटफार्म प्रदान किया।

प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त संकाय संकाय के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों का समूह बनाकर छत्तीसगढ़ पढ़ाई तूहर द्वार कार्यक्रम के नियमित कक्षा संचालन के कार्य को सुनिश्चित कराने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए ।उनके इस प्रयास से राज्य के बहुत सारे छात्र छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं में सभी विषयों के शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है तथा शिक्षकों को भी राज्य स्तर में छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। स्वयं राकेश टंडन कक्षा कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की पांच से छह से कक्षा प्रतिदिन लेते हैं।

उनके इस कार्य के संपादन में रामनाथ बघेल व्याख्याता रजगामार, पी।पी। अंचल व्याख्याता उतरदा, प्रभा साव व्याख्याता स्याहीमुड़ी, शशि पाठक व्याख्याता प्रतापपुर, सत्य प्रकाश तिवारी व्याख्याता जांजगीर, अजीत कुमार निषाद व्याख्याता जांजगीर, मधु जायसवाल व्याख्याता बिलासपुर, सुषमा जायसवाल व्याख्याता बिलासपुर, सुधीर कुमार चन्द्रा व्याख्याता उतरदा, मनीष अहीर व्याख्याता मुरमा जगदलपुर, भावना शर्मा व्याख्याता, ओम कुमारी पटेल व्याख्याता गरियाबंद, घनश्याम भास्कर व्याख्याता कोरबा, मल्लिका टंडन व्याख्याता हरदी बाजार कोरबा, नीतू साहू व्याख्याता कोरकोमा कोरबा, सुजीत कुमार मौर्य व्याख्याता सूरजपुर, अजय सोनी व्याख्याता कोरबा, जी पी लहरें व्याख्याता उतरदा कोरबा, सुवीर व्याख्याता भौतिकी, संजय कुमार साहू व्याख्याता भुनेश्वरपुर सुरजपुर, कोमल वैष्णव व्याख्याता की टीम ने विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित संचालन करते है।

 व्याख्याता राकेश टंडन के इस कार्य के लिए संस्था के प्राचार्य श्रीमती रामा उमा निधि ने हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उनके इस कार्य से छात्र छात्राओं को लाभ तो पहुंच ही रहा है साथ ही शिक्षकों को भी अपने अनुभव को राज्य के अन्य छात्र-छात्राओं तक प्रदान करने में मदद मिल रही है। व्याख्याता राकेश टंडन द्वारा शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने में मदद भी की जाती हैं।

Back to top button