छत्तीसगढ़

भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दिखा ईमानदारी का नजारा

रायपुर

ईमानदारी ईमानदार लोग आज भी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हैं। ईमानदारी का एक ऐसा ही वाक्या भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में देखने को मिला जब एक यात्री के पैसे गिर गये जिसे टीटीई ने वापस कर ईमानदारी की मिसाल दी।

26 जनवरी को संख्या.12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस (अमरकंटक एक्सप्रेस) में कार्यरत टीटीई को एस 4 कोच चेक करते समय शहडोल के पास स्4 मे कुछ पैसे नीचे दिखाई दिया तुरंत पैसे इकठ्ठा करके यात्री को जगाया पूछताछ करने के लिए ऊपर बर्थ मे सोया यात्री ने अपनी पॉकेट चेक करके ये पैसे मेरे ही गिरे है करके बोला। बाकी यात्रियों भी सपोर्ट किया तो पैसा पूछने से 4500 रुपया सही बताया तो टीटीई रजत रॉय ने यात्री को को पैसा लौटाया इस कार्य को देख बाकी यात्रियों ने टीटीई के कार्य की बहुत सराहना की।

Back to top button