छत्तीसगढ़

नशा की गोलियां बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त में

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । पुलिस ने नशे की गोलियों की अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने यह नहीं बताया कि नशे की यह प्रतिबंधित दवाएं कहां से आयात करता था. पुलिस आरोपी युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है।

विवेचना अधिकारी डीपी साहू ने बताया की उन्हें मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में फिर से नशीली दवाओं का कारोबार सिर उठा रहा है. वही इस पूरे गोरखधंधे में बांकीमोगरा के शक्ति चौक का रहने वाला लक्ष्मीकांत जायसवाल संलिप्त है और उसके पास नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा भी मौजूद है. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।

जिसके बाद जिला एसपी जेएस मीणा, एएसपी उदय किरण, दर्री सीएसपी केएल सिन्हा व स्वयं थाना प्रभारी बाकी मोगरा की अगुवाई में मुखबिर के बताए स्थान पर औचक दबिश दी गई। इस दौरान लक्ष्मीकांत जायसवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने जब पड़ताल की तो उन्हें बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं भी हाथ लगी। पुलिस ने उसके पास प्रतिबंधित अल्फाज़ोलम टैबलेट का 20 पत्ता जिसमे 198 टेबलेट व स्पास्मोप्रॉक्सी टेबलेट 4 पत्ता जिसमें 32 टैबलेट था। सभी दवाओं को जब्त कर लक्ष्मीकांत जायसवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 बी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब लक्ष्मीकांत की निशानदेही पर दूसरे नशेड़ी युवकों और और उनके लिए दवा उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button