छत्तीसगढ़

कांग्रेस का बड़ा आरोप, बोली– फोर्स ने पड़ने नहीं दिए वोट, इधर, भाजपा का पलटवार – ये हार का डर है…

दंतेवाड़ा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव ड्यूटी में तैनात फोर्स पर सैकड़ों वोटर को मताधिकार से वंचित करने, डराने-धमकाने और गाली – गलौच करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं पर भाजपा में वोट डालने का दबाव बनाया गया. सेंट्रल फोर्स को देखकर ऐसा लग रहा था, वे सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि भाजपा में वोट डलवाने आए हैं. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने फोर्स पर वोटरों को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है.

इधर भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस को हार का सता रहा है. इतनी बेहतर व्यवस्था के साथ चुनाव हुआ है वो कबीले तारीफ है. वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. अतिसंवेदन शील क्षेत्र में बिना डर और खौफ के लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी ली है. तकरीबन 68 प्रतिशत मतदान हुआ है. बढ़ा हुआ मतदान बदलाव की कहानी बयां कर रहा है. अभी तो एक चरण का चुनाव ही संपन्न हुआ है, दूसरे चरण के बाद तो देखो अभी कांग्रेस क्या – क्या और कैसे – कैसे आरोप लगाते है.

Back to top button