मध्य प्रदेश

देश भर में 651 दवाओं के रेट हुए कम, पर मध्यप्रदेश में कीमतें पुरानी

भोपाल। आम लोगों पर इलाज का बोझ कम करने के लिए सरकार ने कई दवाओं के रेट कम किए हैं। पैरासिटामोल, गिलिमप्राइड, टेलमीसारटन, एमोक्सिीसिलीन सहित कई दवाओं के रेट में 7 से 10 फीसदी की कमी आई है। केंद्र सरकार ने एक अप्रेल से करीब 900 दवाओं के रेट में परिवर्तन किया है। जिसमें से 651 दवाओं के दाम में औसतन 6.73 फीसदी की गिरावट आई है। सरकार के आदेश के अनुसार यह रेट एक अप्रेल से सभी जगह लागू किए जाने अनिवार्य हैं, लेकिन भोपाल समेत प्रदेश भर में अभी तक दवाएं पुराने रेट पर ही मिल रहीं हैं। हकीकत में प्रदेश में दवाओं के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिप्टी डायरेक्टर शोभित ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो आदेश दिया है। उसका पालन करना अनिवार्य है। सभी पर यह लागू होता है। प्राइस मॉनिटरिंग एंड रिसोर्स यूनिट की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति तागड़े ने बताया कि सर्वे कर इसकी जानकारी की जाएगी कि नए रेट लिस्ट के अनुसार दवाएं लोगों को मिल रही है या नहीं। केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार नए लिस्ट लागू होने के बाद पुराने बैच की दवाएं भी उसी आधार पर बेची जानी चाहिए। इसके लिए री-बैचिंग की आवश्यकता नहीं होती है। फिलहाल दो दिन से छुट्टी थी, इस लिए नए रेट से कई विक्रेता अभी अनजान है। नोटिफिकेशन जारी कर सब तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।

Back to top button