मध्य प्रदेश

भाजपा सरकार में प्रदेश के किसानों की आय नहीं हाय दोगुनी हुई : कमलनाथ

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज, आपने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है। मैं आपको बताता हूं कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय नहीं, हाय दोगुनी हो गई है। किसानों की यह हाय आपको ऐसी लगेगी कि सत्ता आपको बाय कहने वाली है। कमलनाथ ने मंगलवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि – शिवराज, जनता आप को पहले से ही झूठ की मशीन कहती है, लेकिन अब तो आपने प्रधानमंत्री को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया। आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी। आपने किसानों को एमएससी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया। आपने 34 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया। आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी। आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया। मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हो गई है। किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए। किसानों की आय दुगनी नहीं हुई है, किसानों की हाय दुगनी हुई है। किसानों की हाय लेकर कोई सत्ता में नहीं बना रह सकता। इसलिए किसान और मध्य प्रदेश की जनता अब आपको बाय कहने वाली है।

Back to top button