मध्य प्रदेश

डॉ. सनवर पटेल बने मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, नजमा और अकील मेंबर सहित 7 सदस्यों की होगी कमेटी

भोपाल। उज्जैन के भाजपा नेता डॉ. सनवर पटेल को मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पटेल सहित सात सदस्य वक्फ बोर्ड की कमेटी में होंगे, जिसमें राज्यसभा की पूर्व उपसभापति नजमा हेपतुल्ला, पूर्व मंत्री एवं विधायक आरिफ अकील प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मप्र वक्फ बोर्ड की सात सदस्यीय समिति के बीच गुरुंवार को बोर्ड के अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। जिसमें भाजपा नेता डॉ सनवर पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी राजपत्र में पूर्व सांसद नजमा हेपतुल्लाह, पूर्व मंत्री एवं विधायक आरिफ अकील, बार काउंसिल मेंबर अहद उल्लाह उस्मानी, मुतावल्ली मेंबर फैजान खान, सामाजिक कार्यकर्ता कैटेगरी में मेंबर डॉ सनवर पटेल, बोहरा समुदाय से फातिमा चौधरी और शासकीय अधिकारी के तौर पर डॉ. ईनाम उर रहमान को सदस्य बनाया गया है। चयनित और नामित सदस्यों की इस टीम ने गुरुवार को मप्र वक्फ बोर्ड पहुंचकर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की। चुनाव अधिकारी डॉ आईके मंसूरी और सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी की मौजूदगी में सदस्यों ने डॉ सनवर पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।

गौरतलब है कि इससे पहले विधायक आरिफ अकील ने स्वयं को मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कोशिश शुरू की, लेकिन उनको न तो प्रस्तावक मिला और न ही समर्थक जिसके बाद अकील की ओर से दावेदारी पेश नहीं की गई और निर्विरोध रूप से डॉ सनवर पटेल अध्यक्ष घोषित कर दिए गए। बताया जा रहा है कि आरिफ अकील की अधिक उम्र और पहले से विधायक का पद संभालने के चलते बाकी मेंबरों ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। वहीं इस बीच भाजपा संगठन व सरकार की ओर से भी कोशिश की गई कि मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष उसके संगठन से जुड़ा ही व्यक्ति हो। जिसके बाद भाजपा सरकार की रणनीति सफल हुई और डॉ. सनवर पटेल मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बन गए। पटेल विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं, वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खास हैं और वर्तमान में मप्र भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं।

Back to top button