बिलासपुर

छात्रों के माडल से प्रभावित हुए राष्ट्रपति, भविश्य में किसानों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर। कृषि कार्य के समस्त कार्यों को एक ही उपकरण के माध्यम से संपादित करने वाले छात्रों के माडल को बड़ों की सराहना मिली है। चयिनत माडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित करने व राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का अवसर भी छात्रों को मिला है। राष्ट्रपति माडल से प्रभावित हुए और आशा जताई है कि भविश्य में किसानों की समस्याएं कम होगी।

भारत नीति आयोग के माध्यम से जिलों के चयनित शालाओ में अटल टिंकरिंग लेब की स्थापना हुई है। इसमें शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के आल इन वन उपकरण में कृषी कार्य हेतु बोवाई, निंदाई कटाई और मिसाई तक के समस्त कार्यो को एक ही मशीन उपकरण से करने के लिये पूरे देश की शाला के बच्चो ने बनाये  मॉडल में कुल 10 मॉडल का चयन हुआ। इसमें हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़  की शा बहुउद्देश्यीय उ मा शाला बिलासपुर के  बच्चो और शिक्षक को महामहिम राष्ट्रपति पी कोविंद जी के समक्ष इन मॉडल को प्रस्तुत करने और उनके साथ राष्ट्र्पति भवन में एक साथ बैठ कर नाश्ता करने का अवसर प्राप्त हुआ। बच्चों के इस आइडिया से राष्ट्रपति प्रभावित हुए और आशा जताई है कि भविश्य में किसानों की समस्याएं कम होगी।

माडल अटल कृषि मित्र  Mentor- Dr Raghvendra Gauraha, Dr Dhananjay pandey, Shri saharash singh Participating students- Yogesh Das Manikpuri class 12 maths, Manish Yadav Class 12 Bio, Nikhil Prajapati Class 11 maths

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button