बिलासपुरछत्तीसगढ़

अकलतरा के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर जिला स्तरीय ऑनलाइन तृतीय सोपान में हुए शामिल …

बिलासपुर। जिला स्तरीय ऑनलाइन तृतीय सोपान स्काउट, गाइड, निपुण रोवर, रेंजर प्रशिक्षण जांच जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग) का संपन्न हुआ, जो कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर टीम बना कर किया गया था।  

जिसमें विकासखण्ड अकलतरा के द्वारा सर्व प्रथम त्रित्या सोपान में ऑनलाइन उपस्थित अतिथियों व स्काउट गाइड रोवर रेंजर की उपस्थिति में स्काउट प्रार्थना से प्रशिक्षण की शुरुवात हुई। इसके पश्चात सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (क्रीड़ा अधिकारी) प्रेमलाल पांडेय, जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र कुमार तिवारी, सहायक जिला संगठन आयुक्त मोरज ध्वज स्प्रे ने अपना आशीर्वाद, उद्बोधन स्काउट गाइड को प्रदान किया, स्काउट गाइड आंदोलन के प्रेरणा स्रोत लार्ड बेड़ेन पॉवेल द्वारा संचालित यह आंदोलन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। जो उत्तम नागरिक देशभक्त, समाज सेवा इत्यादि मानवीय गुणों का बच्चों मे विकास करता है।

जिसमें प्रशिक्षण प्रभारी संजय कुमार यादव ए एल टी (स्काउट) अनुराग कसेर एडवांस स्काउट मास्टर, सनत कुमार साहू, सुश्री किरण सिंह, श्रीमती अरुणा व्यास मिरी, पुरबल प्रसाद देवांगन रोवर लीडर, विवेक व्रत उपाध्याय एडवांस स्काउट मास्टर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में विकासखण्ड अकलतरा के राजेंद्र उ मा शा अकलतरा, शा उ मा शा अमोरा, शा उ मा शा नरियरा, शा पू मा शा महमदपुर, इंद्रिरा ओपन गाइड दल, रानी लक्ष्मी बाई ओपन गाइड दल, रानी दुर्गावती ओपन गाइड दल, शहीद भगत सिंह ओपन स्काउट दल शा उ मा शा हरदी के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर सम्मिलित हुई बच्चों का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच जिसमें प्रवेश से लेकर त्रितया सोपान तक के समस्त प्रशिक्षण, जांच तीन चरणों मे प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक विभिन्न विधियों सुनकर, देखकर, समझकर, करके के साथ (नियम प्रतिज्ञा, चिन्ह सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, बीपी सिक्स, प्राथमिक उपचार, अनुमान लगाना, गाठे अन्य) प्रशिक्षण अनुभव रूचिकर व काफ़ी सराहनीय रहा।

जिसमें बच्चों की ज्ञान, कौशल, समझ परख व विकास,, इत्यादि पर केंद्रित रहा।। कार्यक्रम मे विकास खण्ड अकलतरा से 109 छात्रों स्काउट गाइड के साथ उनके प्रभारीयो ने सहभागिता निभाई जिसमें कुछ छात्रों स्काउट गाइड को मोबाइल की परेशानियों के कारण अपने पालकों की सहमति के साथ ऑफलाइन भी उपस्थित रहे। त्रित्या सोपान प्रशिक्षण, जांच हेतु प्रेरणा व निर्देशन केएस तोमर जिला शिक्षा अधिकारी (जिला आयुक्त) रहे। उनके द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। त्रित्या सोपान प्रशिक्षण जांच के पश्चात ये बच्चे अब राज्य पुरस्कार परीक्षा फार्म भर सकेंगे।  

इन समस्त कार्य मे जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों का भरपूर साथ एवं सहयोग प्राप्त हुवा। समस्त स्काउटर गाइडर एवम शिक्षकों ने कार्य की सराहना करते हुए सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Back to top button