छत्तीसगढ़बिलासपुर

जन चौपाल : कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या, निराकरण के दिए निर्देश…

बिलासपुर । लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंथन सभाकक्ष में लंबे समय के उपरांत जन चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जन चौपाल में जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए लोग दूर-दूर से आए थे।

ग्राम मंगला निवासी एम. आर. कौशिक ने भूमि सीमांकन के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर डॉ. मित्तर ने उनके आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश बिलासपुर तहसीलदार को दिए। जितेन्द्र सोनछात्रा ने स्थायी पट्टे पर आबंटित नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर आवश्यक कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए।

आवेदक डॉ. संदीप शर्मा ने खुला आश्रय गृह को अनुदान राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी जन चौपाल में अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। जन चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button