छत्तीसगढ़बिलासपुर

श्रीकांत वर्मा पीठ द्वारा विख्यात लेखक और चिंतक सोपान जोशी का व्याख्यान शाम 6 बजे से ….

बिलासपुर। श्रीकांत वर्मा पीठ द्वारा आई एम ए हॉल बिलासपुर में आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक दिल्ली के विख्यात लेखक व चिंतक सोपान जोशी का व्याख्यान आयोजित है। विषय- एक बौखलाए हुए दौर में कुछ सामाजिक विचार पर वक्ता अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय अलंग संभागायुक्त करेंगें।

सोपान जोशी को देश के विख्यात गांधीवादी चिंतकों में गिना जाता है। उनकी लिखी किताबें बापू की पाती, जल थल मल, एक था मोहन प्रसिद्ध और बेस्ट सेलर हैं। उनकी किताबें कई प्रदेशों के पाठ्यक्रमों में शामिल हैं। सोपान जोशी ने गांधी दृष्टिकोण को एक नया आयाम दिया है।

वे आज के दौर में नैतिक मूल्यों के साथ सफलता के नए सूत्र प्रस्तुत करते हैं। इस व्याख्यान के माध्यम से भारतीय वाङ्गमय में वैश्विक परिदृश्य के प्रभाव और  भविष्य में भारत की स्थिति पर चर्चा के नए मायने निकलने की कोशिश करेंगे।

Back to top button