कोरबा

NRC और NPR वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। संविधान बचाओ देश बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को सी ए ए,  एनआरसी और एनपीआर वापस लेने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। समिति की ओर से राष्ट्रपति और  प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

 पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर के घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम में आंदोलनकारियों की भीड एकत्र होने लगी थी। दोपहर तक समुदाय विशेष के अलावे सीपीआईएम और कुछ स्थानीय संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। यह धरना प्रदर्शन शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन में युवाओं और पुरुषों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने सी ए ए, एनआरसी और एनपीआर को संविधान और व्यापक जन समूह के खिलाफ बताया और एकजुटता के साथ कानून को वापस लिए जाने तक संघर्ष जारी रखने की घोषणा की। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून सी ए के खिलाफ संपूर्ण देश में बहुसंख्यक सर्व समाज आंदोलित और आक्रोशित है। प्रस्तावित एनआरसी और एनपीआर को लेकर भी जन आक्रोश है।

ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि देशहित और आम जनता के हित में सी ए ए के साथ प्रस्तावित एनआरसी और एनपीआर कानूनों को वापस लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और मानवीय तथा संवैधानिक मूल्यों पर आधारित निर्णय लिया जाए।

Back to top button