मध्य प्रदेश

यूजी-पीजी कोर्स में 15 मई से शुरू होगी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया

शुरुआत बीएड, बीए और बीकॉम के परंपरागत कोर्स से

भोपाल। कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 15 मई के आसपास शुरू होगी। शुरुआत बीएड कॉलेजों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन से होगी। इसके बाद ही बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे परंपरागत यूजी व एमए, एमकॉम और एमएससी जैसे पीजी कोर्स के रजिस्ट्रेशन के साथ होगी। इस बार भी गाइडलाइन लगभग वही रहेगी। मामूली बदलाव होंगे। उच्च शिक्षा विभाग उस पर काम कर रहा है।

तैयारी है कि 14 अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इस बार भी बीएड कोर्स में सीएलसी राउंड मिलेगा या नहीं इस पर सस्पेंस है। इस बार 2023-24 में एडमिशन की जो गाइडलाइन तैयार हुई है, उसके अनुसार छात्र न्यूनतम एक और अधिकतम 15 कॉलेजों की चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। एक ही कॉलेज में अलग-अलग कोर्स के भी विकल्प भर सकेंगे। 12वीं में जिन छात्रों को पूरक आएगी, वे भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

एडमिशन के लिए यह दस्तावेज लगेंगे

छात्रों को 10वीं-12वीं की अंकसूची के आधार पर यूजी (बीकॉम, बीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आदि) में रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग का अवसर मिलेगा। अगर तब तक रिजल्ट नहीं आया तो बिना मार्कशीट रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं पीजी (एमए, एमकॉम, एमएससी आदि) में प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन की फाइनल मार्कशीट भी लगेगी, लेकिन रजिस्ट्रेशन बिना रिजल्ट आए भी हो जाएगा। अगर पहले राउंड की शुरुआत तक ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के रिजल्ट नहीं आ सके, तो छात्र दूसरे वर्ष की मार्कशीट या जिन कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम है, उनकी पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे।

इस बार भी उम्र का बंधन नहीं

छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ कोर्स की चॉइस भरना होगी। मेरिट आधार पर अलॉटमेंट आएगा। करीब तीन राउंड के बाद सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) शुरू होगी। एडमिशन के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। छात्रों को यूजी में 12 कोर्स के लिए विकल्प मिलेंगे। इनमें बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीजे, बीएचएमएस आदि शामिल हैं। कॉलेजों के परंपरागत व प्रोफेशनल कोर्स – बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए-बीसीए, बीएल एलएलबी व एलएलबी जैसे कोर्स में प्रवेश उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन (अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजों में सीधे प्रवेश की सुविधा) एडमिशन प्रक्रिया के तहत होंगे। अलग-अलग चरणों में रजिस्ट्रेशन, मेरिट आधार पर सीट अलॉटमेंट और फिर सीएलसी राउंड होंगे। वहीं बीएड-एमएड में प्रवेश मेरिट आधार पर ही होंगे। जानकारों का कहना है कि जो छात्र अभी 12वीं में हैं, उन्हें अब आगे के पूरे शेड्यूल पर ध्यान देना होगा। उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट, अखबार देखते रहेंगे तो सारी जानकारी मिल पाएगी।

Back to top button