मध्य प्रदेश

सांसद प्रतिनिधि ने किए फायर: पारिवारिक शादी में पिस्टल से हवा में दागी गोलियां

इंदौर। यहां के सांसद प्रतिनिधि और सरपंच पति का पिस्टल से फायर करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सुर्खियों में है। यह वीडियो पुलिस के सामने भी आया, लेकिन कोई शिकायत नहीं होने से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह वीडियो देपालपुर के ग्राम दतोदा में रहने वाले दिलीप जाट का बताया जा रहा है। इसमें दिलीप जाट नाचते हुए एक शादी समारोह में पिस्टल से फायर कर रहे हैं। काफी लोग इस दौरान उनके साथ मौजूद हैं। कुछ लोगो ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सांसद प्रतिनिधि और सरपंच पति हैं दिलीप जाट
दिलीप जाट बीजेपी में कई सालों से जुड़े हुए हैं। उनकी छवि बड़े नेताओं में की जाती है। इंदौर के सांसद शंकर ललवानी के प्रतिनिधि होने के साथ ही वह सरपंच पति भी हैं। एसपी भगवत सिंह बिरदे ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं। शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। अगर शिकायत होती है तो कार्रवाई करेंगे।
पहले ऐसे मामलों में कार्रवाई कर चुकी है क्राइम ब्रांच
इंदौर क्राइम ब्रांच ऐसे सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले अपराधी और लोगों पर पहले कार्रवाई कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही सलमान लाला, आकाश बकरी, भय्यू सुरीला सहित अन्य लोगों पर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की नुमाइश करने पर कार्रवाई की थी। लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

Back to top button