मध्य प्रदेश

एमपी में विपक्ष ने फिर लगाए ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर, POSTER में राहुल गांधी, दिग्विजय और कमलनाथ की फोटो…

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रही है। प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप के इतर पोस्टर वॉर फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी में कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के बाद विपक्षी दल ने एक बार फिर ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर लगाए है और वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिक की है।

हालांकि विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे लेकिन वह लोगों की चर्चा का विषय जरुर बन गए है। शहर के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर कांग्रेस के कथित झूठे वादों से जनता को अवगत कराया गया है।

चुनावी माहौल में एक बार फिर राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पोस्टर लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के वचन पत्र के बाद ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर मेट्रो स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे, AIIMS, बेतवा अपार्टमेंट, बीएसएसएस कॉलेज के पास पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो लगे है।

बता दें कि इसके पहले भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर पोस्टर लगाए जा चुके है। पोस्टर में कमलनाथ को करप्टनाथ के तौर पर प्रचारित किया गया था।

Back to top button