छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में कर्मचारियों-अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही । करोना महामारी के दौरान वित्तीय कटौती के नाम पर अधिकारियों- कर्मचारियों के वेतनवृद्धि, महंगाई भत्ते पर रोक लगाने संबंधी आदेश की प्रतियों को जलाकर कर्मचारी नेताओं ने विरोध जताया। कर्मचारियों ने छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ व शासकीय अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर 1 जुलाई को जिला मुख्यालय पेंड्रा कलेक्टर कार्यालय एवं जिले के तीनों तहसील कार्यालयों के समक्ष इकट्ठे होकर रोष जताया तथा कलेक्टर एवं तीनों तहसील के तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि कर्मचारियों द्वारा विगत 10 जून से काली पट्टी लगाकर विरोध किया जा रहा है। वैश्विक महामारी के दौर में जब स्वास्थ विभाग, सफाई व अन्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। अत: फेडरेशन के बैनर तले राज्य के 26 कर्मचारी संगठनों द्वारा 1 जुलाई को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया और आदेश की प्रतियां जलाई गई। मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जिला कलेक्टर डोमन सिंह को सौंपा गया।

फेडरेशन की मांगों में शासन वित्त विभाग के द्वारा जारी आदेश 27/05/2020 के कर्मचारी अहितकर कंडिका 2.2 एवं 2.9 को विलोपित किया दाए और वार्षिक वेतनवृद्धि बहाल किया जाए, महामारी की रोकथाम में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा तथा मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को जोखिम भत्ता दिया। राज्य के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से जनवरी 2020 तक कुल 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र दिया जाए। जिला मुख्यालय मे कर्मचारी साथियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें सुरेन्द्र सिंह जिला संयोजक, विश्वास गोवर्धन महासचिव, ललित ध्रुव, बुधराम श्याम, एस के सोनी ,सुरज पांचखण्डे, जयप्रकाश सर्राफ, जंगबहादुर चौहान उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में तहसील पेण्ड्रा में विरोध कर तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान कर्मचारी नेता अक्षय नामदेव, सुदर्शन भैना जिला सचिव , राहुल जायसवाल बृजेंद्र चौहान समार सिंह कोराम, अरुण सिंह ठाकुर, सूरज चौहान, द्वारिका प्रसाद उपस्थित थे। मरवाही में संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों के साथ तहसीलदार मरवाही को मांगपत्र दिया गया और आदेश की प्रतियां जलाई गई।

Back to top button