मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की सबसे लंबी मोहनिया सुरंग बनकर तैयार, 10 दिसंबर को नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण

रीवा-सीधी जिले की सीमा पर बनाई गई है 1004 करोड़ रुपए लागत की यह सुरंग

भोपाल। तमाम तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का लोकार्पण 10 दिसंबर को होने जा रहा है। सीधी-रीवा जिले की सीमा पर बनी इस टनल का लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। लोकार्पण को लेकर रीवा और सीधी दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए है।
सड़क विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोहनिया सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम रीवा के गुढ़ स्थित सोलर ऊर्जा पावर प्लांट के पास निर्धारित किया गया है। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल की देख-रेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बैठक कर ली है। तैयारी बैठक में मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के साथ साथ हेलीपैड व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। यही नहीं केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड बनाया गया है। दोनों अतिथि हवाई जहाज से पहले सीधी पहुंचेंगे इसके बाद हेलीकाप्टर से मोहनिया टनल के लिए रवाना हो जाएंगे।
1004 करोड़ रुपये आई लागत
मोहनिया टनल का निर्माण सीधी-रीवा जिले की सीमा पर किया गया है। टनल का निर्माण कार्य 18 दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था। अब यह टनल पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई है। निर्धारति समय मार्च 2023 तक इस टनल को तैयार किया जाना था, लेकिन समय सीमा के 6 महीने पहले ही टनल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। मध्यप्रदेश की इस सबसे बड़ी सड़क सुरंग का परीक्षण बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही के साथ किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण 1004 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
वाहन चालकों को कठिन मोड़ों और चढ़ाई से पूरी तरह मिली मुक्ति
मोहनिया टनल झांसी-रांची नेशनल हाइवे 39 पर स्थित मोहनिया घाटी में बनाई गई है। मोहनिया टनल का निर्माण होने के बाद सीधी और रीवा के बीच 7 किमी की दूरी कम हो गई है। इस टनल के बन जाने के बाद से पहाड़ के ऊपर से जाने के लिए सड़क का जो रास्ता था, वह लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है। टनल के बन जाने से वाहनों को कठिन मोड़ों एवं चढ़ाई से पूरी तरह से मुक्ति मिल चुकी है। अब लोडेड वाहन भी काफी आसानी के साथ कम समय में रीवा से सीधी की दूरी पूरी कर पर रहे हैं।
रीवा से सीधी की दूरी भी 7 किमी हो जाएगी कम
मोहनिया टनल के लोकार्पण का विंध्य क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहनिया टनल मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग है। इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी। वहीं, वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से निजात मिलेगा। अभी लोगों को घाटी पार करने में करीब 30 से 35 मिनिट का समय लगता है लेकिन सुरंग से यह दूरी महज पांच से सात मिनिट में तय की जा सकेगी। सीधी से रीवा की दूरी फिलहाल 82 किलोमीटर है जो कि टनल के शुरू जाने के बाद सिर्फ 75 किलोमीटर रह जाएगी।
कई सुविधाओं से सुसज्जित है टनल
1004 करोड़ के बजट से बनी मोहनिया टनल कई सुविधाओं से सुसज्जित है। टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही टनल के अंदर अत्याधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है। टनल में दोनों और 10 किलोमीटर की नाली का निर्माण किया गया है, ताकि बारिश का पानी सीपेज से टनल के अंदर भरा न रहे। फाइनलेग कंक्रीट में सीमेंट और गिट्टी को मिलाकर बनाई इस टनल में पानी छनकर एक कुंड में जाएगा, जिसे शुद्धिकरण के बाद जलस्तर बढ़ाने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

Back to top button