मध्य प्रदेश

खरगोन में गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंचे थे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के एक गांव में तीन बच्चे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए। तीनों बच्चे खेलते-खेलते वहां तक पहुंचे थे। जब बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन में उनके गड्ढे में गिरे होने का पता चला। बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला खरगोन जिले के ऊन थाने के ग्राम मोटापुर का बताया जाता है। मोटापुर के तीन बच्चे प्रीतेश पिता रामलाल, विक्रम पिता घनश्याम, वंश पिता रविंद्र निवासी सुबह करीब नौ बजे घर के पास ही खेल रहे थे। वे पहिए को लाठी से लुढ़का रहे थे। दोपहर होने के बाद जब परिजनों ने बच्चों को घर के पास नहीं देखा तो उनकी तलाश की गई। तीन घंटे की तलाशने के बाद जब परिजने उस गड्ढे के पास पहुंचे तो बाहर कुछ पहिए पड़े नजर आए। परिजनों को आशंका हुई तो गड्ढे में देखा गया तो बच्चे उसी में पड़े नजर आए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला गया और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी। परिजन बच्चों को अस्पताल ले गए थे। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बच्चे खेलते-खेलते इस गड्ढे के पास पहुंचे होंगे और किसी कारण गड्ढे में गिर गए होंगे। गड्ढा करीब छह फीट गहरा है और उसमें पानी भरा है। गड्ढे के बाहर वो पहिए मिले हैं, जिनसे वे घर के पास खेल रहे थे। बहरहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button