छत्तीसगढ़बिलासपुर

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया बिल्हा कोविड सेंटर का निरीक्षण, कहा- कोरोना को मजबूत आत्मविश्वास के साथ ही परास्त करना होगा …

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा  आईआईटी  भवन के कोविड सेन्टर की  तैयारी का जायजा  लेते आवश्यक सुविधा और बढ़ने की निर्देश दिये है। यह कोविड केयर सेंटर की शुरूवात एक मई से होगी। जिसमें 42 बेड के साथ प्रारम्भिक शुरुवात किया जा रहा है जिसमे ऑक्सीजन बेड, साथ ही आइसोलेशन वार्ड बनाये  गये है। कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपल्बध होगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना  को मजबूत आत्मविश्वास के साथ ही परास्त किया जा सकता है। हम इस महामारी से एकजुट होकर लड़ रहे है। यह KOVID19 केयर सेंटर  औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधि, शासन के सहयोग से बनाया गया है हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा हम  कोरोना को हराने में जरूर सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता के अनुरूप सारी  सुविधा उपल्बध कराई जा रही है। प्रशिक्षत मेडिकल की  टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। इस दौरान एसडीएम अखिलेश साहू, सीएमएचओ प्रमोद महाजन, सीएमओ मनोज कुमार बंजारा, बीएमओ शुभा गरेवाल, मेडिकल स्टॉफ सहित प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, वंदना जेंडे, पार्षद सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।

Back to top button