मुंगेली

रोहरा खुर्द में बेरीगेट लगाकर आने-जाने वाले लोगों से की जा रही पूछताछ

मुंगेली। ग्राम पंचायत रोहरा खुर्द भी इस लाकडाउन में सक्रिय नजर आ रहा है। रोहरा खुर्द में बेरीगेट लगाकर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। रोहरा खुर्द में आने-जाने वालों का नाम और गाड़ी नम्बर नोट कर उनसें जानकारी ली जा रही है।

अनावश्यक जाने वाले लोगों को वापस घर भेज दिया जा रहा है। वहीं अस्पताल, किराना दुकान, मेडिकल ही जाने के लिए अनुमति दी जा रही है। इस कार्य में सरपंच श्रीमती संध्या जोगीवंश के अनुसार गांव के पंच व पूर्व सरपंच चन्दकुमार जोगीवंश, कोटवार विष्णुदास मानिकपुरी व रोजगार सचिव दीपक सिंह, जितेन्द्र जांगड़े, रविन्द्र यादव, दिनेश सिंह द्वारा गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

इसके साथ ही ग्रामीण जनों को घर में ही रहने के लिए समझाइश दी जा रही है और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने में मनाही की जा रही है।

Back to top button