मुंगेली

लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सुध ली सांसद साव ने

गुरदासपुर, अम्बेगांव पुणे, इलाहाबाद में फंसे लोगों की समस्या भी सुलझाई

मुंगेली/दिल्ली {अजीत यादव} । सांसद अरुण साव ने आज लखनऊ, उत्तरप्रदेश में फंसे मुंगेली, बेमेतरा के करीब 100 मजदूरों की सुध ली। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संपर्क कर मजदूरों की समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही उन्होंने बटाला गुरदासपुर, मनचर अम्बेगांव (पुणे) व इलाहाबाद में फंसे क्षेत्र के मजदूरों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कराई।

सांसद अरुण साव को सूचना मिली कि मुंगेली, बेमेतरा आदि जिलों के करीब 100 मजदूर तेलीबाग, सेक्टर-7, चिरैया बाग, लखनऊ, उत्तरप्रदेश में फंसे हुए हैं। उन्हें भोजन इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दाऊपारा, मुंगेली निवासी रवि साहू एवं बैजलपुर, बेमेतरा निवासी रामदुलारे साहू ने मोबाइल पर वस्तुस्थिति की जानकारी सांसद को दी।

श्री साव ने रक्षा मंत्री को मामले की जानकारी देकर मजदूरों की भोजन इत्यादि की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया। इसी तरह मल्हार, अकलतरा, खरौद सहित कई गांवों के करीब 60 लोग बटाला, जिला-गुरदासपुर, पंजाब में फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी मल्हार निवासी संजय कुमार वर्मा ने सांसद साव को मोबाइल पर दी।

इन मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए साव ने गुरदासपुर के सांसद सनी देओल से बात की। उनके निवेदन पर बटाला, गुरदासपुर में फंसे लोगों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई। सांसद साव ने बताया कि लोरमी विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में रहने वाले चोवाराम साहू, गंगाराम साहू, गोपी ध्रुव, शत्रुघन यादव सहित करीब 25 लोग मनचर, तहसील-अम्बेगांव (पुणे) में फंसे हैं।

इन मजदूरों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था उन्होंने पुणे के सांसद गिरीश बापट के माध्यम से कराई। इसी तरह मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार के करीब 36 मजदूरों के इलाहाबाद में फंसे होने की जानकारी अनिल साहू ने सांसद साव को दी थी।उन्होंने मजदूरों की समस्याओं से इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा को अवगत करा आवश्यक व्यवस्थाएं कराने हेतु निवेदन किया है।

इसी तरह दमनपुर, सीस, तहसील-कोटा के राजेश जगत सहित 7 लोग भिट्टीकला, जोगीबांध, जिला-सरगुजा में फंसे हुए हैं। उनके लिए राशन आदि की व्यवस्था साव ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी के माध्यम से कराई। साव ने कहा कि देश में जहां से भी छत्तीसगढ़ के लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है, वे उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सभी लोग हर संभव सहयोग कर एक मिशाल पेश कर रहे हैं।

Back to top button