बिलासपुर

अमित जोगी ने कहा- प्रशासन जिम्मेदार है भीड़ के लिए, शैलेष पांडे को बलि का बकरा न बनाया जाए

बिलासपुर। पूर्व विधायक एवं जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के शासकीय निवास पर कल जमा हुई भीड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है। लाकडाउन है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग विधायक निवास पर कैसे जमा हुए यह जांच का विषय है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन है। विधायक पर FIR करने का मतलब है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

अमित जोगी ने कहा कि मुझे विधायक शैलेष पांडे की नेक दिली पर कोई संदेह नहीं है, उनकी मंशा सही है। वे लगातार शहर में सक्रिय हैं और जरुरतमंदों को मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। कल उनके कार्यालय के बाहर राशन लेने के लिए जो भीड़ उमड़ी वह पूरे शहर में संक्रमण फैलाने के लिए पर्याप्त है। ये विधायक की चूक से ज्यादा स्थानीय प्रशासन की चूक है। इनके कार्यालय के आजू-बाजू में आईजी ऑफिस, पूर्व मुख्यमंत्री का निवास, महाधिवक्ता का निवास और मेयर का निवास है।

यहां पर पिछले कई दिनों से राशन का वितरण विधायक के निवास से किया जा रहा है। यह मीडिया में छप रहा है। जाहिर है इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को भी रही होगी। लगातार लाकडाउन होने से मजदूर वर्गों में हो सकता है खाद्यान्न का संकट हो, इसलिए बड़ी संख्या में लोग इकट़्ठे हो गए। बड़ी संख्या में लोग शहर के कोने-कोने से आने लगे, रैलियों के रूप में लोग आ रहे हैं मगर पुलिस प्रशासन को खबर नहीं लगी। ऐसे कैसे हो सकता है।

अब इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर ये सब लोग अचानक इतनी बड़ी संख्या में कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि करोना जैसी आपदा पहले कभी नहीं आई है इसलिए पहले जैसे उपाय सार्थक होने की जगह में घातक सिद्ध हो सकते हैं।

Back to top button