मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में आयकर विभाग के छापे, देशभर के 53 स्थानों पर एक साथ छापेमारी ….

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देशभर के 7 राज्यों में बुधवार को आयकर विभाग ने एक सा छापे की कार्रवाई की है। यह छापे 53 ठिकानों पर की गई है। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस आयकर रेड में 100 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा अफसरों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ भी तैनात की गई है। मध्यप्रदेश में किस शहर में यह छापेमारी हुई है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। दोपहर तक खुलासा होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई शराब और स्टील कारोबारियों पर मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में कार्रवाई सुबह से जारी है। रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के कटोरा तालाब स्थित घर और अन्य ठिकानों पर टीम मौजूद है। भाटिया के यहां पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता, उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टरी कारोबारी रामदास अग्रवाल, उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां भी एकसाथ छापा मारा है। रायगढ़ में नटवर रतेरिया और सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

राजनीतिक फंडिंग के मामले में भी छापेमारी

जानकारी के अनुसार देशभर में पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनकी कथित संदिग्ध फंडिंग के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत कार्रवाई की गई है। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के करीबी बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर की गई है। इसके अलावा दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ में की गई है। वहीं राजस्थान के राज्य गृहमंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर की गई है। यह मिड डे मील का सामान तैयार करते हैं। भीलवाड़ा में किराना व्यवसायी के यहां भी छापेमारी की गई है। काले धन के इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button