मध्य प्रदेश

जबलपुर में शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह ने सुनाया भजन

शिवराज सिंह चौहान ने धार्मिक माहौल में भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

जबलपुर। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को संस्कारधानी जबलपुर में अलग अंदाज में नजर आए। मुख्यमंत्री ने राजनीति से इतर न केवल शिव महिमा का बखान किया, बल्कि भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। शिवराज सिंह जबलपुर में बड़ा पत्थर रांझी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद शिव महापुराण में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कथा मंच पर कथा वाचक आचार्य स्वामी अशोकानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री का विधायक अशोक रोहाणी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कथा सुनने आये भक्तों के अनुरोध पर अपना प्रिय भजन ‘श्री रामभजन सुखदायी, भजो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का’ गाकर सुनाया। मुख्यमंत्री द्वारा पूरी लय में गाए भजन को सुनकर भक्त भी झूम उठे और भजन के दौरान जमकर नाचे। मुख्यमंत्री ने इस भजन को अपना सबसे प्रिय भजन बताते हुए कहा कि जब वे छोटे थे, तब यह भजन उन्हें उनकी दादी सुनाया करती थी। दरअसल, मुख्यमंत्री से विधायक अशोक रोहाणी ने भजन गाने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तजन आज उनके मुख से इस भजन को सुनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने भजन शुरू करने के पहले तबला और हारमोनियम वादकों से अनुरोध किया कि भाषण देते-देते उनका गला खराब हो गया है, इसलिये संगत देकर उनके सुर को वे सुरीला बनाएं। मुख्यमंत्री ने भजन शुरू किया और पूरा गाया।

मुख्यमंत्री रीवा से वापस लौटते समय श्रीमद शिव महापुराण कथा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों की चिंता करते हुए उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना से लखपति बना दिया। अब लाड़ली बहनों की चिंता भी की। उन्हें हर माह एक हजार रुपये देने का फैसला सरकार ने किया है। वृद्वा पेंशन भी बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह सरकार करेगी।

Back to top button