मध्य प्रदेश

आईपीएल की तर्ज पर अगले साल ग्वालियर में होगा एमपीएल : महानआर्यमन सिंधिया

जीडीसीए के उपाध्यक्ष महानआर्यमन ने कहा- शंकरपुर ग्राम में निर्माणाधीन नया क्रिकेट स्टेडियम इस साल के अंत तक बनकर हो जाएगा तैयार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का शंकरपुर ग्राम में निर्माणाधीन नया क्रिकेट स्टेडियम इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। अगले साल यहां अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच आयोजित किया जाएगा। ग्वालियर में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी जीडीसीए के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने मीडिया को दी। कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महानआर्यमन ने कहा, अगले तीन महीने में ग्वालियर में मप्र क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के पांच जिलों की टीमों के बीच आइपीएल की तर्ज पर मैच आयोजित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में प्रयास किए जाएंगे कि मप्र क्रिकेट टीम तैयार की जाए जो आइपीएल में भागीदारी करे। उपाध्यक्ष ने कहा, जीडीसीए अब ग्वालियर में क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। अभी हाल ही में हमने आधा दर्जन खिलाडिय़ों को विभिन्न कंपनियों में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए हैं। ताकि यह खिलाड़ी नौकरी के साथ खेल भी सकें। अभी दो कंपनियां खिलाड़ियों का प्लेसमेंट कर रही है। अमन यादव, योगिता और श्रेयांश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। पत्रकारवार्ता में जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सचिव संजय आहूजा, पूर्व सचिव एवं एमपीसीए जूनियर चयन समिति रवि पाटनकर भी उपस्थित थे।

Back to top button