मध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने छतरपुर में 8 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार, किसान से सीमांकन के एवज में मांगे थे रुपए ….

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव तहसील में पदस्थ पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ग्रामीण विजय सिंह राठौर ने लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी रोहित कुमार उससे सीमांकन करवाने के एवज में 8000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त टीम ने बुधवार को रोहित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

मामला छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र का है, जहां नौगांव तहसील में वार्ड नं 20 डिस्लेरी रोड़ निवासी रोहित कुमार हल्का नंबर 29 ग्राम मचा में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जिसने ग्रामीण विजय सिंह राठौर से सीमांकन के एवज में 8000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त सागर को की थी। लोकायुक्त ने पटवारी के रूम से उसे रिस्वत लेते रंगे हाथों 8000 की रिस्वत लेते पकड़ा है। विजय सिंह के अनुसार वह पिछेल 3 साल से परेसान है, हर अब तक पटवारी उससे 5 – 5 हजार रुपये 2 बार ले चुका है। और हर बार वह टाल देता था पर इस बार उसने 8000 ₹ की मांग की तो मैनें पटवारी रोहित कुमार की शिकायत लोकायुक्त में की और आज उसे 8000 की रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़वा दिया है।

Back to top button