मध्य प्रदेश

एमपी एटीएस ने पीएफआई के 22 संदिग्धों को उठाया, भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 8 जिलों में छापा ….

भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 8 जिलों में पीएफआई सदस्यों के ठिकानों पर रेड की है। जांच एजेंसी ने 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस को इन संदिग्धों की जानकारी पूर्व में पकड़े गए 4 आरोपियों की पूछताछ में मिली थी। एटीएस की कार्रवाई अभी जारी है। कार्रवाई टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एमपी के इंदौर में मंगलवार सुबह एनआईए और अन्य 8 जिलों में एटीएस ने छापा मारकर 22 लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई अभी जारी है। एनआईए के इनपुट पर एमपी एटीएस ने इससे पहले इंदौर, उज्जैन में छापेमारी कर इंदौर से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी कागजी और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेज के मुताबिक पीएफआई का मकसद भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना है।

एनआईए और ईडी ने अपने दूसरे दौर में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छापे दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में डाले गए हैं। एनआईए के सूत्रों के अनुसार, यह छापों का सेकेंड राउंड है। पहले राउंड में 15 से ज्यादा राज्यों में छापे के दौरान पीएफआई के 106 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए थे। उनसे पूछताछ के दौरान कई चीजों का खुलासा हुआ। इसके बाद ही इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एनआईए और ईडी ने पिछले गुरुवार आधी रात को इंदौर और उज्जैन से पीएफआई के 4 पदाधिकारियों को अरेस्ट किया था। इंदौर से पीएफआई के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला, अब्दुल जावेद और एक अन्य को उठाया है। एनआईए ने उज्जैन से जमील शेख नामक युवक को हिरासत में लिया है। इनके पास से कई तरह के संदिग्ध और भड़काऊ दस्तावेज भी जब्त किए थे। यह कार्रवाई इंदौर के सदर बाजार, छीपा बाखल और उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात 1 से 3 बजे की बीच की गई थी।

Back to top button