मध्य प्रदेश

एमपी में किसानों को कृषि उपकरण की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी, योजना का लाभ लेने के लिए किसान कैसे करें आवेदन और कितनी मिलेगी सब्सिडी …

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपकरण अनुदान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को कृषि के उपयोग में आने वाले उपकरणों की खरीद पर 30 से 40% तक छूट दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को आधुनिक तरीके से खेती के लिए नए-नए तकनीकी के उपकरण उपलब्ध करवाना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

मध्य प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को खेती में मदद पहुंचाने के लिए कृषि के आधुनिक उपकरणों पर सरकार द्वारा 30% से 40% फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी राशि का निर्धारण कृषि यंत्रों के हिसाब से किया जाएगा. वहीं महिला किसान आवेदक को छूट में अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी.

मध्य प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योनजा के तहत पंप सेट, डीजल पंप सेट, पाइप लाइन सेट, ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट, रेन गन सिस्टम, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, पावर टिलर, रेज्ड बेड प्लांटर, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर, स्वचालित रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, पैड़ी ट्रांसप्लांटर, सीड ड्रिल, रीपर कम बाइंडर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेस्ट बेड प्लांटर विद इनक्लाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर, पावर हैरो, पावर वीडर (इंजन चालित 2 बीएचपी से अधिक), मल्टी क्रॉप प्लांट्स, छोटे ट्रैक्टर जैसे इत्यादि आधुनिक उपकरणों पर अनुदान राशि दी जाएगी.

यदि आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और कृषि उपकरण अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि कल्याण, कृषि विकास और उद्यनिकी एवं खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर कृषि यंत्र अभियात्रिकी संचालनालय वाले विकल्प पर क्लिक करें. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी कई पूरी डिटेल भरें. इसके बाद आवेदन के दौरान मांगे गए बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरिफिकेशन करें. एसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. सिस्टम द्वारा जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर को भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित करके रख लें.

 

Back to top button