मध्य प्रदेश

देवास जिले में भीषण सड़क हादसा: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटी की मौत

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शिवरात्रि के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर खातेगांव के पास रामनगर (देवास) कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है और शिवरात्रि पर नेमावर दर्शन करने जा रहे थे।

खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे।

पुलिस के अनुसार जिले के इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर खातेगांव के पास रामनगर में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। जबकि, बेटी की मौत रेफर करते वक्त रास्ते में हुई। यह परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने नेमावर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और गाड़ियों-शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्याक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जिस कार से परिवार की टक्कर हुई वह हरदा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मृतकों के नाम राजेश (50) पिता हरिशंकर राठौर, उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और उनकी बेटी वैशाली (18) बताए गए हैं।

टक्कर की आवाज सुन चौंके लोग

टक्कर के बाद इतनी तेज आवाज हुई कि लोग चौंक गए। लोगों ने देखा कि बाइक सवार सड़क पर गिरे पड़े हैं। वे बुरी तरह घायल हैं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस का इंतजाम कराया। तीनों को खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वहीं, डॉक्टरों ने वैशाली को रेफर कर दिया. इस बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई।

खातेगांव में शोक की लहर

इस हादसे के बाद खातेगांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस कार से बाइक की टक्कर हुई वह बहुत तेज गति से आ रही थी। इस हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए। उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया।

Back to top button