मध्य प्रदेश

उमरिया में सीआईएसएफ जवानों पर चाकू-कुल्हाड़ी से हमला, एक गंभीर

बंद कोयला खदान की सुरक्षा में तैनात थे दोनों जवान, करीब एक दर्जन बदमाशों ने किया घायल

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के बंद कोयला खदान में सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के 2 जवानों पर 10-12 लोगों ने हमला कर दिया। इसमें दोनों जवान घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जाती है। उसे शहडोल रेफर किया गया है। सूचना मिले ही मौके पर पुलिस और कोयला खदान के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए।

घटना रविवार रात की बताई जाती है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर में बंद कोयला खदान में चोरी से उद्देश्य से आए चोरों ने सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के जवान संजीव लोधी और अंकित जाट पर हमला कर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए बिरसिंहपुर पाली अस्पताल में भर्ती किया गया। अंकित जाट को शहडोल रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

बदमाशों ने चाकू- कुल्हाड़ी से किया हमला

सीआईएसएफ जवान संजीव लोधी ने बताया कि चाकू, कुल्हाड़ी लेकर 10-12 लोग आए और उन परहमला कर दिया। मुझे मारा, मेरे पैर और पीठ में चोट लगी। लेकिन, मेरे साथी को भी बहुत पीटा है। उसके सिर में चोट आई है, उसकी हालत गंभीर है।

Back to top button