मध्य प्रदेश

इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पलटी, दो भाइयों सहित 4 की मौत, 22 यात्री घायल

सागर की निवार घाटी में हुआ हादसा, जेसीबी की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला

सागर। मध्यप्रदेश के सागर के पास निवार घाटी में शिवरात्रि के दिन शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पलट गई। इसमें दो भाई और एक महिला समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। चारों मृतक छतरपुर के रहने वाले हैं। वहीं, हादसे में 22 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस की मदद से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दुर्घटना के समय स्लीपर बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हाइड्रा और जेसीबी मशीन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार गोल्डन ट्रैवल्स की स्लीपर बस क्रमांक एमपी16-पी1286 शुक्रवार रात को इंदौर से सवारियां लेकर छतरपुर के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करीब 6 बजे छानबीला थाना क्षेत्र में निवार घाटी के मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाइड्रा व जेसीबी की मदद से पलटी बस को सीधा करवाया। जिसके बाद अंदर फंसे कुछ यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दलपतपुर से एक, शाहगढ़ से तीन और बंडा से एक एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। यात्रियों का शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

महिला समेत 4 यात्रियों की मौत

बस दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से एक महिला, दो युवक और एक अधेड़ यात्री की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ के बाद ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होना लग रहा है।

हादसे में इनकी हुई मौत

अनामिका (35) पति अभिषेक सोनी, निवासी राजनगर (छतरपुर)

संदीप (27) पिता पवन जैन, निवासी बिजावर (छतरपुर)

रोहित (25) पिता पवन जैन, निवासी बिजावर (छतरपुर)

रजत पिता (27) राजेंद्र बड़ोनिया, निवासी छतरपुर

घायलों के नाम सूची में देखें…

Back to top button