मध्य प्रदेश

एमपी के स्कूली बच्चों का जंगल भ्रमण, वन्य प्राणी, पक्षी दर्शन, पेड़ों और जड़ी बूटियां की मिली जानकारी….

कटनी/ढ़ीमरखेड़ा। बाघ की थीम पर ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के शाहडार के जंगल में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के करीब 124 छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया। मास्टर ट्रेनर डीआर मिश्रा और वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा सहित वन कर्मियों ने छात्र छात्राओं को भ्रमण के दौरान पर्यावरण, पेड़ों की प्रजातियां, उनके महत्व, वन्य प्राणी और उनके व्यवहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वन विभाग की ओर से छात्रों को जंगल के प्रति जागरूक करने, जंगल के महत्व और वन्य प्राणियों की जानकारी देने के लिए वन अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण, पेड़ों की प्रजातियां, उनके महत्व, वन्य प्राणी और उनके व्यवहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के समापन पर दिनभर की गतिविधियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि, दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को जंगल का भ्रमण, पक्षी दर्शन, पेड़ों और जड़ी बूटियां की जानकारी, खेलकूद, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ लाइफ प्रो प्लेनेट प्यूपल के संबंध में जानकारी दी गई।

वहीं छात्र छात्राओं ने जंगल भ्रमण और उसके संबंध में मिली जानकारी के बारे में अपने अनुभव साझा किया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने पर्यावरण और जंगल की सुरक्षा करने की शपथ भी ली। इस दौरान वन शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button