मध्य प्रदेश

नव मतदाताओं को 2003 के पूर्व के प्रदेश की दुरावस्था बताएं पार्टी कार्यकर्ता : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल ग्रामीण के हर्राखेड़ा मंडल में आयोजित युवा चौपाल को प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित

भोपाल। भाजपा के स्थापना दिवस पर गुरुवार को भाजयुमो ने प्रदेश भर में युवा चौपाल आयोजित की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भोपाल ग्रामीण के हर्राखेड़ा मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने युवा चौपाल को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय विकास की दृष्टि से मप्र के लिए स्वर्णिम काल है। लेकिन 2003 के पहले यह स्थिति नहीं थी। सडक़, बिजली, पानी की उपलब्धता ऐसी नहीं थीं। हमारे नव मतदाता, जिनका जन्म 2003 के बाद हुआ है, उन्होंने प्रदेश की उस दुरावस्था को नहीं देखा। युवा चौपाल का उद्देश्य यही है कि नव मतदाताओं को प्रदेश की उस दुरावस्था की जानकारी दी जाए।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक पंचायत पर 11 युवाओं की समिति गठित कर नव मतदाताओं को संगठन से जोडऩे का भाजपा युवा मोर्चा का यह अभियान अभिनंदनीय है। पंचायत स्तर की यह समितियां ही युवा चौपालों के आयोजन में समन्वय करेंगी। शर्मा ने युवाओं से संवाद करते हुए खेल, कला, समाजसेवा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। युवाओं से नशे के खिलाफ काम करने का आह्वान करते हुए शर्मा ने कहा कि नशा एक बुराई है, लेकिन यह प्रवृत्ति काफी तेजी से बढ़ रही है। शर्मा ने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपनी – अपनी ग्राम पंचायत में प्रत्येक बूथ पर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोटशेयर हासिल करने के लिए कार्य करेंगे। युवा चौपाल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पंचायत की 11 सदस्यीय युवा समिति के सदस्यों को बधाई दी। समिति के अध्यक्ष प्रीतम कुशवाहा को मंच पर बुलाकर पुष्पहार से उनका अभिनंदन भी किया।

दीवार लेखन किया, ट्रायसिकल वितरित की

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर हर्राखेड़ा मंडल के बूथ क्रमांक 206 पर दीवार लेखन किया। इसके साथ ही एक कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल भी वितरित की। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा, पर्वत सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता गोविन्दराम गूर्जर, रमेश शर्मा, गोपालदास आगर, राजमल कुशवाह, लक्ष्मीनारायण शिल्पी, राजमल गुप्ता, सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडक़र देशहित के काम में लगाए मोर्चा : कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर ग्रामीण के हातोद में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय था जब पार्टी मात्र 2 सीटों पर सिमटकर रह गई थी, लेकिन हमने अपनी विचारधारा और सिद्धांतो को नहीं छोड़ा और धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे। युवा मोर्चा युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़े और उन्हें देशहित के कामों में लगाए।

भाजपा के संकल्पों को पूरा कर रही मोदी सरकार

विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा जिन संकल्पों को लेकर कार्य कर रही थी, उन्हें पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है। चाहे धारा 370 हो, राम मंदिर हो, या फिर गरीब कल्याण की बात हो। कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है और हम विकास और जनकल्याण के लिए संतुष्टिकरण की नीति पर काम करते हैं। उन्होंने युवाओं से बूथ पर फोकस करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 25 युवाओं की टोली होनी चाहिए। ये युवा बूथ के अन्य युवाओं को अपनी विचारधारा से जोडऩे का काम करें।

पूरी पारदर्शिता से काम करती है मोदी सरकार

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को विश्वास दिलाया था कि न खाऊंगा, ना खाने दूंगा। अब प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। पूरी पारदर्शिता से काम करने वाली मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। कांग्रेस हर चुनाव में नारा देती थी-गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ। कांग्रेस ने गरीबों को हटा दिया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी। हमारे प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि देश को मजबूत करना है तो गरीबों को मजबूत करना होगा। इसलिए गरीबों के केंद्र में रखकर योजनाएं बनाईं। उन्होंने गरीबों के जनधन खाते खोलने का काम किया ताकि योजनाओं का लाभ सीधे उनके खातों में पहुंचे। गरीबों के लिए आवास योजना, उज्जवला योजना लाकर महिलाओं को चूल्हे से मुक्ति दिलाने का काम किया।

Back to top button