कोरबा

रकम दुगना करने धोखाधड़ी, कंपनी के दो और डायरेक्टर पकड़ाए

कोरबा। रकम दुगना करने का झांसा देकर निवेशकों का पैसा लेकर फरार हुए मध्यप्रदेश में छिपकर रह रहे कंपनी के दो और डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है। इनके द्वारा कोरबा के साथ ही अन्य जगहों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी की गई है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी नागेश्वर लाल यादव पिता दिलहरण यादव निवासी ग्राम खरहरकुड़ा थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा थाना उरगा में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,कि देवयानी प्रापर्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर रमेश चौधरी, राघवेन्द्र सिंह जादौन,प्रदीप प्रजापति, विपिन सिंह यादव, सौरभ काबरा एवं अन्य के द्वारा निवेशकों को उपरोक्त कंपनी में निवेश करने पर 05 वर्षों में रकम दोगुना करने का आकर्षक स्कीम बताकर कंपनी में निवेश कराया गया था। आवेदक के द्वारा भी उपरोक्त कंपनी में स्वयं के द्वारा 3 लाख 91 हजार 260 रूपए एवं पत्नि संतोषी यादव के द्वारा 87 हजार 300 रूपए का निवेश किया गया था।

5 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद भी कंपनी के द्वारा रकम वापस नहीं किया गया और निवेशको के साथ धोखाधड़ी कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए है। कंपनी के डायरेक्टरर्स द्वारा जिला कोरबा के अतिरिक्त जांजगीर-चांपा, रायपुर, दर्ग, बालोद एवं धमतरी जिला में भी कंपनी का कार्यालय खोलकर करीब 7 हजार निवेशको से धोखाधड़ी कर करीब 15 करोड़ रूपए से अधिक राशि का निवेश कराकर उपरोक्त राशि गबन कर फरार हो गए है।आवेदक के रिपोर्ट पर थाना उरगा में अपराध कमांक अप. क्रं.- 103/2016 धारा :- 420, 406, 409, 120(बी), 34 भादवि.04, 05, 06 चिट मनी सर्कुलर एक्ट एवं 10 छ.ग. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में आरोपीगण रमेश चौधरी पिता सूरजमल चौधरी उम्र 44 वर्ष निवासी शिवाजी नगर आमखो ग्वालियर (म.प्र.) एवं आरोपी रामपाल सेंगर पिता सुलतान सिंह सेंगर निवासी विजय नगर सेक्टर 04को गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपीगण के विरूद्ध धारा 173(8)जाoफौ0 के अन्तर्गत विवेचना जारी रखा गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र सिंह मीणा (आई.पी.एस) के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उरगा श्री हरिशचन्द्र टाण्डेकर एवं उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर फरार डायरेक्टर्स के गिरफ्तारी हेतु ग्वालियर (म.प्र.) टीम भेजा गया था। विशेष टीम के द्वारा डायरेक्टर्स का पतासाजी प्रारंभ करने पर पाया गया कि सभी डायरेक्टर्स कंपनी रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए पते पर निवासरत् नही है। अपना पता बदलकर लक-छिप कर रह रहे है। विशेष टीम को फरार डायरेक्टर्स के संबंध में लगातार पतासाजी कर 02 डायरक्टर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। शेष अन्य आरोपीगण के बारे में जानकारी एकत्रित किया जा रहा है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उपरोक्त कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोरबा सहित जांजगीर-चांपा, रायपुर, दुर्ग, बालोद एवं धमतरी जिले में भी अपराध पंजीबद्ध है जिन्हे अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है। गिरफ्तार डायरेक्टर्स के नाम निम्नानुसार हैं -राघवेन्द्र सिंह जादौन पिता चन्दन सिंह जादौन उम्र 40 वर्ष साकिन चन्द्रनगर इंदिरा कॉलोनी के पीछे क्वा. नं 1635 कोटेश्वर रोड ग्वालियर थाना किलागेट हा०मु०ब्लॉक ए आनंद नगर अंकित गृह निर्माण सोसायटी ग्वालियर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.)2. प्रदीप प्रजापति पिता स्व. रोशन लाल प्रजापति उम्र 45 वर्ष साकिन प्रेम नगर कॉलोनी सब्जी मंडी रोड कैलारस थाना कैलारस जिला मुरैना हा०मुदामोदर बाग कॉलोनी वार्ड नं 05 सागर ताल रोड़ थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.)। डायरेक्टरर्स के गिरफ्तारी हेतु ग्वालियर (म.प्र.) भेजे गए टीम के अधिकारी, उप निरीक्षक कृष्णा साहू , प्र0आर0 उदय सिंह ठाकुर , प्रआर.  दुर्गेश राठौर, आर0 प्रकाश कुमार चन्द्रा, आर प्रेमचंद साहू,  आर राजू लहरे,  आर० प्रेमेन्द्र चंद्रा, आर. संतोष चौधरी की अहम भूमिका रही।

Back to top button