कोरबा

अपहृत बालिकाओ को कोरबा पुलिस ने किया जम्मू से बरामद

कोरबा। थाना कोतवाली कोरबा क्षेत्र के 2 नाबालिगों के द्वारा दिनांक घटना16.11.19 एवं 14.01.2020 को बिना बताये कही चली जाने पर, इस संबंध मे नाबालिगो के परिजनो की सूचना पर थाना कोतवाली कोरबा मे गुम इंसान दर्ज कर धारा 363भादवि पंजीबध्द किया गया था। नाबालिग बालिकाओ की गहन तलाश की जा रही थी, गुम अपहृत बालिकाओ के मोबाईल नंबर को सायबर सेल कोरबा की मदद से दोनो बालिका का मोबाईल का लोकेशन जम्मू के आस पास पता चला। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक उदय किरण तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा क द्वारा टीम तैयार किया गया, थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरी हेमंत पाटले प्रआर एमएल पात्रे, आर. कंवल चन्द्रा, रितेश कौशिक म.आर. गिरजा जायसवाल, रीटा किस्टीना तिग्गा को अपहृत बालिका के परिजनो को साथ लेकर गुम नाबालिगो के दिये गये लोकेशन पर जम्मू के लिये टीम रवाना की गई ।

टीम पहुंचकर 4 दिवस तक कैम्प कर पता तलाश कर दो अलग अलग जगहो से दोनो गुम नाबालिगों को राजेन्द्र साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी राताखार एवं विनोद चौहान पिता रामलाल चौहान उम्र 23 वर्ष साइमलीडुग्गू कोरबा के कब्जे से बरामद कर सकुशल वापस थाना कोरबा लाया गया नाबालिगो को बाल कल्याण विभाग कोरबा के समक्ष पेश किया गया । पूछताछ के दौरान वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत उक्त आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

गुम नाबालिगों व आरोपीयों की पता तलाश मे थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, उपनिरी. हेमंत पाटले प्रआर. ,एमएल पात्रे, प्रआर. दुर्गेश राठौर सायबर सेल, आर. कंवल चन्द्रा,रितेश कौशिक म.आर. गिरजा जायसवाल ,रीटा किस्टीना तिग्गा का विशेष योगदान रहा।

Back to top button