छत्तीसगढ़बिलासपुर

आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला को गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने दी राशन-कपड़े आदि सामग्री की मदद …

बिलासपुर । दयालबंद गुरूद्वारा कमेटी बिलासपुर द्वारा आर्थिक तंगी से जूझ रही तोरवा निवासी महिला श्रीमती मिथिला चैहान को एक माह का अनाज, कपड़े आदि जरूरत की सामग्री प्रदान की गई।

श्रीमती मिथिला चैहान द्वारा एक आर्थिक तंगी के कारण स्वयं के साथ-साथ अपने 6 वर्षीय पुत्र को जहर देकर मारने तक की कोशिश कर डाली, उक्त घटना की जानकारी मिथिला चैहान की पुत्री के द्वारा थाना प्रभारी तोरवा परिवेश तिवारी को दी गई, पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला एवं बालक को हास्पिटल में भर्ती कराया गया, वर्तमान में महिला एवं बालक स्वस्थ हैं।

इस सहयोग करने हेतु गुरूसिंग सभा गुरूद्वारा दयालबंद बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा, गुरमीत सिंह, प्रीतपाल सिंह गंभीर, जसपाल सेठी असीत पाल सिंह जुनेजा, दर्शन छाबडा, पवन अजमानी, बंटी छाबड़ा एवं प्रीतिपाल सिंह बाली, सुरेन्द्र सिंह खनूजा, भूपेन्द्र सिंह गांधी गये।

Back to top button