मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, अलीराजपुर जिले में भूकंप के झटके

इंदौर, झाबुआ खरगोन में भी कांपी धरती

भोपाल। रविवार दोपहर 12 बजे के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 12:54 बजे धार, बड़वानी, अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी पुष्टि करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है। इसका केंद्र जमीन की 10 किमी गहराई पर था। प्रभावित जिलों में बड़वानी, अलीराजपुर, धार के अलावा आसपास के जिले इंदौर, झाबुआ और खरगोन में भी धरती हिलने की सूचना है।

भूकंप के कारण एकाएक धरती के हिलने से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर कहीं से सामने नहीं आई है। इसके पहले आज सुबह अरुणाचल में 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हाल के दिनों में भारत में भूकंप के कई झटके महसूस हुए हैं। ज्ञात हो कि तुर्किये और सीरिया में बड़े भूकंप से लाखों की जान-माल का नुकसान हुआ।

इंदौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. सोनी धार को सेंटर नहीं मान रहे हैं। धार जिले के कुक्षी में भूकंप मापक यंत्र लगा है। सरदार सरोवर बांध के चलते यह कुक्षी में लगाया गया है। वहीं, कुक्षी के भूकंप मापी केंद्र के अनुसार गुजरात सरदार सरोवर बांध के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि 2.8 रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता थी, जो बड़वानी से 38 किलोमीटर साउथवेस्ट की ओर था। बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने धार जिले के डही में भूकंपन की जानकारी दी है। उनका कहना है कि बड़वानी में किसी तरह का कोई कंपन अथवा नुकसान नहीं है। कुक्षी के पास डही में इसका केंद्र बताया जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी आया था भूकंप

ज्ञात हो कि इससे पहले पिछले साल एक नवंबर को जबलपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तब, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किमी और डिंडौरी से 10 किमी दूर दर्ज किया गया था। भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई में मिला था।

Image

Back to top button